India News (इंडिया न्यूज़), Tejashwi Yadav On Santosh Suman resigne, पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा (HAM) कोटे से बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने नीतीश कुमार की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में इसे लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बयान सामने आया है उनका कहना है कि संतोष मांझी  निजी कारणों के चलते पार्टी के साथ नहीं चल सकते।

HAM प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे डॉ. संतोष कुमार के इस्तीफे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा,  “लगातार जीतन राम मांझी और संतोष मांझी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे बढ़ाने का काम किया…चिट्ठी में साफ लिखा है कि निजी कारणों के चलते वे(संतोष मांझी) साथ नहीं चल सकते। चिट्ठी से स्पष्ट है कि वे महागठबंधन का अंग नहीं रहना चाहते।”

इस्तीफा पर बात करते हुए संतोष कुमार सुमन ने कहा,”हमारी पार्टी का अस्तित्व खतरे में था उसको बचाने के लिए हमने ये कदम उठाया है। मैं महागठबंधन आज भी रहना चाहता हूं। अभी मैंने ऐसा(NDA में शामिल होने की बात) कुछ नहीं सोचा है।”

ये भी पढ़ें –  Bhokta Murder Case: नरेश सिंह भोक्ता के अपहरण और हत्या मामले में दूसरी चार्जशीट दायर, बैठक में कर दी गई थी हत्या