India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बीते 20 वर्षों से बिहार में एनडीए की सरकार रही है और 11 वर्षों से केंद्र में मोदी सरकार है, लेकिन बिहार को अभी तक उसका हक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बिहारवासी अब झूठे वादों और जुमलों से नहीं, बल्कि ठोस जवाबों की उम्मीद रखते हैं।
1. प्रधानमंत्री ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन 2025 आ गया और किसानों की हालत और भी बदतर हो गई। इसका जिम्मेदार कौन?
2. बिहार के खेतिहर मजदूरों और बटाईदार किसानों के लिए डबल इंजन सरकार ने क्या खास किया?
3. देश में सबसे कम किसान आय बिहार में क्यों है?
4. बिहार की साक्षरता दर देश में सबसे कम क्यों है?
5. बिहार में प्रति व्यक्ति निवेश सबसे कम क्यों है?
6. टेक्सटाइल पार्क योजना में बिहार को शामिल क्यों नहीं किया गया?
7. 20 वर्षों के एनडीए शासन के बावजूद बिहार गरीबी और बेरोजगारी में अव्वल क्यों है?
Bihar Politics
8. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज कब मिलेगा?
9. 2014 में मोतिहारी की चीनी मिल से चाय पीने का वादा किया था, वह वादा कब पूरा होगा?
10. बिहार की बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा चालू कब किया जाएगा?
11. कटिहार की जूट मिल फिर से शुरू करने की कोई योजना क्यों नहीं बनाई गई?
12. बेरोजगार युवाओं को रेलवे और आर्मी में नौकरियां कब दी जाएंगी?
13. बिहार सरकार द्वारा पारित 65% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में क्यों नहीं जोड़ा जा रहा?
14. देश में जातिगत जनगणना कराने से सरकार क्यों बच रही है?
15. बिहार से हो रहे भारी पलायन को रोकने के लिए अब तक क्या ठोस कदम उठाए गए हैं?
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को चुनावी वर्ष में अचानक बिहार की याद आ जाती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब कुछ महीनों तक प्रधानमंत्री को गंगा मैया, छठी मैया, माता सीता, महात्मा बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह और जननायक कर्पूरी ठाकुर का नाम बार-बार याद आएगा। लेकिन हकीकत यह है कि बिहार को अब तक कोई विशेष पैकेज नहीं मिला और ना ही कोई बड़ा निवेश आया।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब झूठे वादों और प्रचार से ऊब चुके हैं और वे अब ठोस विकास कार्यों की मांग कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर बिहार को विकास की मुख्यधारा से कब जोड़ा जाएगा।