India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: महाकुंभ मेले में नौकरी पर तैनात समस्तीपुर मंडलीय रेल अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक रंजन की रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। अभिषेक रंजन गत वर्ष से समस्तीपुर मंडलीय रेल अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टर के रूप में तैनात थे। उनकी नौकरी कुंभ मेले में 26 जनवरी से 5 फरवरी तक लगाई गई थी। 2 दिन पहले ही वह समस्तीपुर से नौकरी के लिए रवाना हुए थे। डॉ अभिषेक रंजन समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव के डॉक्टर शिव शंकर प्रसाद शाह के पुत्र थे।

शोक संवेदना व्यक्त की

आपको बता दें कि समस्तीपुर मंडलीय रेल अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि डॉ अभिषेक रंजन मंडलीय रेल अस्पताल में सीडीएमओ के रूप में तैनात थे। उनकी ड्यूटी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में 26 जनवरी से 5 फरवरी तक लगाई गई थी। सुबह में वहां के सीएमएस द्वारा सूचना दी गई कि डॉक्टर अभिषेक की अचानक तबीयत खराब हो गई है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। उधर डॉक्टर के मौत की सूचना मिलते ही समस्तीपुर मंडलीय रेल अस्पताल के डॉक्टरों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।