India News (इंडिया न्यूज), Birsa Munda Jaynti: बिहार के जमुई जिले में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। यह कार्यक्रम कल यानि 15 नवंबर को रखा गया था। इस खास कार्यक्रम में बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बता दें, लेकिन इस भीड़ में एक व्यक्ति ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय निवासी अमित कुमार यादव, जो खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा भक्त बताते हैं, इस कार्यक्रम में पहुंचे। इसके अलावा, अमित ने अपने शरीर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झंडे के रंगों से रंगवा रखा था और प्रधानमंत्री मोदी के नाम की पेंटिंग अपने पूरे शरीर पर करवाई थी। उनके इस अनोखे अंदाज ने वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया। साथ ही, अमित ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सपना देखता है और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेना चाहता है। उसने यह भी बताया कि वह पीएम मोदी पर कई गाने लिख चुका है और उन्हें गाकर उनकी प्रशंसा करता है।
वह कार्यक्रम में बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव से आया था। ऐसे में, प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपने असीम प्रेम और भक्ति को लेकर अमित ने कहा कि उनके लिए पीएम मोदी प्रेरणा का स्रोत हैं। वह अपने इस अनोखे अंदाज से प्रधानमंत्री तक अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहता था। बता दें, कार्यक्रम में अमित का जोश और प्रधानमंत्री के प्रति उसकी दीवानगी न केवल अन्य लोगों के लिए प्रेरणा थी, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रभाव देशभर में कितने गहरे तक फैला हुआ है।
अयोध्या में हो सकती है बड़ी हिंसा!आतंकी संगठन की धमकी के बाद जवानों ने किया फ्लैग मार्च
Lesser Known Facts About Aghories: अपने भोजन के लिए इंसानी शव के शरीर का यही हिस्सा…
Kevin Pietersen: इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज केविन पीटरसन इस भूमिका को निभाने के लिए…
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए जानलेवा…
Pakistani Foreign Minister: दुनिया के अलग-अलग देशों में करीब 20 हजार पाकिस्तानी नागरिक कैद हैं।…
Facts Of Mahabharat: महाभारत में कैसे आखिर इस रानी को हुए मरे वे राजा से 7…
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में एक बाबा की चर्चा जोरों से हो रही है, ये…