India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police news: बिहार के छपरा जिले के मशरक में शराब पार्टी के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि ये सभी पुलिसकर्मी जब्त शराब के साथ उत्पाद विभाग के थाने में शराब पार्टी कर रहे थे। इस मामले की जानकारी मिलते ही सारण एसपी कुमार आशीष ने विशेष टीम बनाकर थाने में छापेमारी की और पुलिस ने मौके से तीन उत्पाद पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जिन पर शराब पीने का आरोप है। ब्रेथ एनालाइजर जांच में दो पुलिसकर्मियों के नशे में होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को थाने के लॉकअप में बंद कर दिया गया है।

गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, दारोगा कुंदन कुमार और सिपाही संतोष कुमार शामिल हैं। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्पाद थाने में इस तरह का अनैतिक काम चल रहा है। इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम को वाहन चेकिंग के लिए भेजा गया और वहां पुलिसकर्मियों को आपत्तिजनक हालत में देखते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी और मौके से तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब की बोतलें भी बरामद की गईं। ऐसी संभावना है कि उत्पाद थाने में जब्त शराब का सेवन पुलिसकर्मी ही कर रहे थे।

पत्नी ने सोते हुए पति पर डाला खौलता मिर्ची पानी, HC ने जमानत से किया इनकार , कहा-मर्द भी हैं कानूनी सुरक्षा के हकदार!

महिला डांसर भी बुलाई गई थीं

घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात थाने में डांसर भी बुलाई गई थीं और यहां बार डांसरों के साथ शराब भी परोसी जा रही थी। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां आए दिन ऐसी पार्टियां चलती रहती थीं। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और पुलिसकर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई जाती है। अगर पुलिस विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी अनैतिक कार्य में संलिप्त होता है तो जनता द्वारा दी गई सूचना का सत्यापन कर गिरफ्तारी तक की कार्रवाई की जाती है और इस मामले को लेकर पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

Delhi Assembly elections: शाहीन बाग रैली में ओवैसी का केजरीवाल पर हमला, कहा- ‘क्या अपने अब्बा के अकाउंट से…’

मसरख की घटना के बाद उत्पाद खोला गया

उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है। जांच में जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह पुलिसकर्मियों के खिलाफ की जाएगी। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि मसरख वही इलाका है जहां हाल के दिनों में शराब से बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद आबकारी विभाग ने अपना थाना खोला था। वहीं, अब इस थाने के पुलिसकर्मी खुद शराब पीने में संलिप्त पाए गए हैं, जो कई सवाल खड़े कर रहा है।