India News (इंडिया न्यूज), Property Dispute: समस्तीपुर में जमीन विवाद में हत्या और गोलीबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चार दिनों में जमीन विवाद की अलग-अलग घटनाओं में गोलीबारी में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसा वार्ड 4 का है। जहां बीती रात 5-6 हथियारबंद बदमाशों ने एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी।

क्या है पूरा मामला

मृतक महिला की पहचान मनीष साह के रूप में हुई है. महिला सरायरंजन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिका में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। घटना के संबंध में मृतक शिक्षिका के ससुर नरेश कुमार साह ने बताया कि बीती रात जब घर के लोग सो रहे थे. इसी बीच घर के बाहर से किसी ने आवाज दी। आवाज सुनकर वे बाहर आए।

Delhi Weather Report: ठिठुरन के बीच बारिश की संभावना बढ़ी! IMD ने बताया मौसम का हाल

बदमाशों के हाथ में हथियार देख घर के अंदर भागे और अपने बेटे को जगाया, बेटे ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिससे उनकी बहू की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एफएसएल और डीआईयू की टीम भी मौके पर पहुंची और तकनीकी जांच शुरू कर दी है।

परिजन ने बताया

मृतक के ससुर ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था, जिसकी जांच एक दिन पहले ही पुलिस ने की थी। इससे पहले भी जमीन विवाद को लेकर उनके परिवार के दो लोगों की हत्या हो चुकी है।

Arvind Kejriwal: लॉरेंस बिश्नोई को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कही बड़ी बात- ‘सुपारी लेता है, उस पर…’