India News (इंडिया न्यूज), Bihar News:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र से मानव गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। गाड़ी मालिक ने अपने ड्राइवर को बकाया रकम नहीं लौटाने पर जूते-चप्पल की माला पहनाई और गले में “मैं बहुत बड़ा चोर हूं” लिखी तख्ती लटकाकर बाजार में घुमाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
घटना मिठनपुरा के कन्हौली खादी भंडार चौक के पास की है बताया जा रहा है कि वाहन मालिक संतोष कुमार गुप्ता ने अपने चालक पर 50,000 रुपये लेकर भागने का आरोप लगाया था गाड़ी का क्लीनर भी ड्राइवर के खिलाफ बयान दे रहा है। ड्राइवर ने स्वीकार किया कि उसने मालिक के पैसे खर्च कर दिए और पैसे लौटाने में असमर्थ होने पर दिल्ली भाग गया था। ड्राइवर को दिल्ली से पकड़कर लाया गया, जिसके बाद उसे तख्ती और जूतों की माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। राहगीर यह सब देखते रहे, लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया।
जेल में बंद नरेश मीणा को नहीं मिली जिला अदालत से जमानत, अभी काटनी होगी जेल
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की प्रतिक्रिया आई सामने
नगर DSP वन सीमा देवी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, वायरल वीडियो के आधार पर मिठनपुरा थाने के SHO को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं ।DSP ने कहा कि यदि पीड़ित पक्ष आवेदन देता है, तो कार्रवाई की जाएगी। संतोष गुप्ता, जो भूसा खरीदने और बेचने का काम करते हैं, ने कहा कि ड्राइवर ने भूसा बेचने के बाद पैसे गबन कर लिए थे। क्लीनर ने भी आरोप लगाया कि ड्राइवर ने 55,000 रुपये लेकर दिल्ली भागने की कोशिश की।
पौंग झील किनारे जमकर मारपीट…पत्नी ने रोते हुए लगाई न्याय की गुहार, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई..
Today Rashifal of 08 January 2025: इस 1 राशि को आज अपने रिश्ते पर देना…
India News (इंडिया न्यूज),Gorakhpur Mahotsav 2025: ठंड के बीच गोरखपुर एक बार फिर से सांस्कृतिक…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे मऊगंज…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: जिले में पुलिस विभाग की लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: सर्दियों का मौसम आते ही नगर और आसपास के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 28 जनवरी…