India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के शिशमिल गांव में एक और चोरी की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। घटना सोमवार सुबह की है, जब परिवार के सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए नालंदा जिले के सैदपुरा गांव गए हुए थे। उनके घर में कोई भी नहीं था, और चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग 3 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
परिजनों ने बताया
गृह स्वामी विद्यानंद पाण्डेय के बेटे सूरज कुमार ने बताया कि वे अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने गए थे। जब वे सुबह घर लौटे, तो दूध वाले से जानकारी मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है। यह सुनते ही वे तुरंत घर पहुंचे और अंदर का मुआयना किया। उन्होंने देखा कि घर का सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ था और चोरों ने घर के हर हिस्से को खंगाल डाला था।
Bihar Crime: मानवता हुई शर्मसार! अवैध नर्सिंग होम के आड़ में चल रहा था अबॉर्शन का खेल, मासूम की कहानी पढ़कर कांप जाएगी रूह
अलमारी और बैग चेक करने पर पाया कि घर से सोने के जेवरात जैसे चैन, अंगूठी और मंगलसूत्र गायब थे। इसके अलावा किचन में रखे दो सिलेंडर और चावल का ड्रम भी चोरी हो चुका था। सूरज के मुताबिक, चोरी की कुल कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी जा रही है।
CCTV फुटेज से पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया, और फतुहा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है। फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
पत्नी के अवैध संबंध का पता चला तो… पति ने पार की सारी हदें, जानकर फटी रह जाएंगी आंखें