India News (इंडिया न्यूज), Out of Track: बिहार के मुंगेर में ट्रेन हादसा सामने आया है। आपको बता दें कि जमालपुर रेल कारखाने की चहार दिवारी टूटकर प्लेटफॉर्म संख्या 3 अप रेलवे ट्रैक पर गिर गई। घटना के बाद राहत बचाव की टीम पहुंची और दीवार के गिरे मलबे को रेलवे ट्रैक से हटाया जा रहा है। अप मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। संयोग बढ़िया था कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी।
फंसा गया था
आपको बता दें कि बताया जाता है कारखाना के अंदर मालगाड़ी शंटिंग के लिए जा रहा थी। इस दौरान मालगाड़ी आगे पीछे करने के दौरान 1 वेगन ट्रैक से उतर गया और दीवार से जा टकराया, जिसके कारण दिवार का 1 भाग जमालपुर जक्शन के प्लेफॉर्म संख्या में गिर गया, जिसके कारण इस रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। बता दें कि जमुई जिले में झाझा स्टेशन के आउटर के पास 1 मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी, जिसकी वजह से झाझा जसीडीह मुख्य रेलखंड के अप लाइन पर बेपटरी रेलगाड़ी का कुछ हिस्सा जा फंसा गया था।