India News (इंडिया न्यूज), Patna News: पटना के फुलवारी शरीफ थाना परिसर में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद निवासी मोहम्मद नसीम ने अपनी पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी।
Bihar Weather: बढ़ती सर्दियों के बीच ठंडी हवाओं ने गिराया तापमान! अगले 48 घंटे में मौसम लेगा करवट
बता दें, स्थानीय पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और नसीम को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद, पहले उन्हें पटना एम्स ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद नसीम की शादी भुसौला दानापुर निवासी एक महिला से हुई थी। ऐसे में, पत्नी से जुड़े विवाद को लेकर नसीम ने फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस कार्रवाई में हो रही देरी से नाराज होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। इस मामले में फुलवारी एसडीपीओ सुशील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नसीम पारिवारिक तनाव के कारण यह कदम उठाने पर मजबूर हुए।
कार्रवाई शुरू करतेहुए हुए पुलिस ने तुरंत आग बुझाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच की जा रही है। सुशील कुमार ने यह भी कहा कि नसीम की शिकायत पर जल्द विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि वे आत्महत्या जैसे कदम उठाने से बचें और कानूनी प्रक्रियाओं पर भरोसा रखें।
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में शनिवार को एक…
Saptahik Rashifal: दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शश राजयोग का असर देखने को मिलने वाला…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ-2025…
India News (इंडिया न्यूज), Shimla: शनिवार की सुबह शिमला के कृष्णा नगर में एक भयावह…
PM Modi Kuwait Visit: अरब देश कई वजहों से भारत को महत्व देते हैं। यही…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: योगी सरकार के निर्देश पर 10 जनवरी से 24 फरवरी…