India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार में मोकामा गोलीकांड को लेकर विपक्षी दलों ने बिहार सरकार पर हमला तेज कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, जिन्हें ‘सुशासन बाबू’ के नाम से जाना जाता है, उनके शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

सीएम नीतीश पर लगाए आरोप

मीसा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने खुद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को टिकट देकर उन्हें विधायक बनाया था, और यहां तक कि मुख्यमंत्री के लिए अनंत सिंह की गोशाला से दूध भी जाता था। मीसा भारती ने आगे कहा कि, “यह मामला पूरी तरह से पारिवारिक है और प्रशासन को इसे सही तरीके से उजागर करना चाहिए। एक विधायक का पति सरेंडर कर रहा है, तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है।”

Bihar Weather: 26 जनवरी को मौसम है साफ, कोहरे का असर कहां-कहां दिखेगा, जानें लेटेस्ट अपडेट

उन्होंने यह भी कहा कि, “अगर विपक्ष इस मुद्दे को उठा रहा है तो एनडीए नेता पुराने मामलों का हवाला दे रहे हैं, जबकि आज के समय में अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है।”वहीं, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह द्वारा यह कहा जाने पर कि अनंत सिंह को टिकट आरजेडी ने दिया था, मीसा भारती ने पलटवार करते हुए कहा कि, “अनंत सिंह को पहले ललन सिंह ने विधायक बनाया था।

सरकार पर उठाए सवाल

अगर तेजस्वी यादव ने उन्हें टिकट दिया तो ललन सिंह प्रचार क्यों करने गए?” मीसा ने यह सवाल भी उठाया कि केंद्रीय मंत्री को अनंत सिंह और उनकी पत्नी का प्रचार नहीं करना चाहिए था। इस पूरे मामले ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है और विपक्षी दल लगातार नीतीश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट, बढ़ेगा सर्दी का कहर