India News (इंडिया न्यूज़), Time Table Fake Letter: बिहार के शिक्षा विभाग में आज उस समय हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल होने लगा। इस वायरल लेटर के मुताबिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव की बात कही थी। बताया गया कि अब से शिक्षकों के स्कूल आने का समय सुबह 9.45 बजे और जाने का समय शाम 4.15 बजे होगा। इस वायरल लेटर के सामने आने के कुछ ही घंटों बाद विभाग ने इस लेटर को फर्जी करार दिया है।
स्कूल के टाईमिंग का फर्जी वीडियो वायरल
इस मामले में शिक्षा विभाग ने कहा है कि, अधिसूचना संख्या 554, दिनांक 28.02.2024 के प्रसार की जानकारी प्राप्त हुई है। उक्त अधिसूचना संख्या-554, दिनांक 28.02.2024 पूर्णतः फर्जी है। शिक्षा विभाग की ओर से यह अधिसूचना जारी नहीं की गयी है। विभाग के इनकार के बाद यह साफ हो गया है कि शिक्षकों के स्कूल आने का पूर्व निर्धारित समय आगे भी जारी रहेगा।
शिक्षा विभाग ने क्या कहा
इससे पहले 20 फरवरी को भी शिक्षा विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया था, जिसका क्रमांक 553 था। इसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव के हस्ताक्षर भी थे। इस पत्र संख्या को बदलकर 554 कर दिया गया। साथ ही समय सारिणी में थोड़ा बदलाव कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।