India News (इंडिया न्यूज), Asian Champions Trophy: बिहार की ऐतिहासिक धरती नालंदा के राजगीर खेल परिसर में एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का रंगारंग आगाज हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन 20 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 नवंबर को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था और साथ ही, उन्होंने पूरे हॉकी ग्राउंड का चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया, जिससे खेलप्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
कंटेनर की चपेट में आकर मजदूर की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया NH-922 जाम
सजावट में कोई कमी नहीं
बता दें कि, राजगीर खेल परिसर को इस आयोजन के लिए तैयारियों और सजावट में कोई भी कमी नहीं दिख रही है, जहां सतरंगी लाइटों की जगमगाहट ने माहौल को और भी माहौल दिलचस्प बना दिया है। इसके अलावा, टूर्नामेंट के पहले दिन जापान और दक्षिण कोरिया के बीच मैच ड्रॉ रहा, जबकि चीन और भारत ने अपने मुकाबले जीतकर शानदार शुरुआत कर दी है। बता दें, आज के मुकाबलों में थाईलैंड और जापान की टीमें 12:15 बजे से आमने-सामने होंगी, जिसके बाद चीन और मलेशिया के बीच 2:20 बजे से दूसरा मैच खेला जाएगा। दिन का आखिरी और सबसे रोमांचक मुकाबला 4:45 बजे से भारत और दक्षिण कोरिया के बीच होने जा रहा है।
उमड़ी भीड़ के जोश का ठिकाना नहीं
खेल प्रशंसकों को भारतीय टीम से उम्मीदें हैं कि वह इस बार भी शानदार प्रदर्शन करेगी। ऐसे में, खेल के साथ-साथ खाने-पीने के स्टॉल्स ने आयोजन को और भी मजेदार बना दिया है, जिससे यह टूर्नामेंट खेल प्रेमियों के साथ ही खानपान के शौकीनों के लिए भी यादगार अनुभव साबित हो रहा है। देखा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण भी किया जाने वाला है, जबकि सभी भारतीय मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी प्रसारित किए जा रहे हैं।
Shah Rukh Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी हुआ छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार, किया बड़ा खुलासा?