India News (इंडिया न्यूज), Bihar Traffic Guidelines: आरा में ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अब शहर में एएनपीआर कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा। इस कैमरे के लग जाने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकेगा। दरअसल एएनपीआर कैमरा ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन का काम करता है। यह कैमरा वाहन पर लगे नंबर को स्कैन कर, पूरी जानकारी कंप्यूटर को देता है।
क्या है NNPR कैमरे?
एएनपीआर कैमरा लग जाने से ट्रैफिक पुलिस अवैध वाहन चलाने वालों, बिना कागजात और बिना हेलमेट वाले वाहन चलाने वालों पर भी नजर रख सकेगी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर में दस जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे के साथ एएनपीआर कैमरा लगाया जाएगा। जिसका प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय यातायात विभाग पटना को भेजा जा चुका है।
School Closed in Bihar: बच्चों को मिली खुशखबरी! पूर्वी चंपारण डीएम का जरुरी फैसला, सभी स्कूलों को किए बंद, जानें तारीख
किन क्षेत्रों में लगेंगे कैमरे?
आरा में इस नई व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद हेलमेट नहीं पहनने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ऑटोमेटिक चालान जारी हो जाएगा। सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक सिग्नल और एएनपीआर कैमरे लगाने के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति भी मिल गई है। भोजपुर एसपी राज के अनुसार पकरी चौक, चंदवा मोड़, कतीरा मोड़, जज कोठी मोड़, सपना सिनेमा मोड़, धोबी घाट मोड़, जीरो माइल मोड़, मठिया मोड़, धरहरा पुल और सिंडिकेट के पास सीसीटीवी कैमरा, ट्रैफिक सिग्नल और एएनपीआर कैमरा लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
अत्याधुनिक कैमरा और ट्रैफिक सिग्नल लगने से यातायात और अपराध पर नियंत्रण करने में भी काफी मदद मिलेगी। विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों की भी पहचान हो सकेगी। ट्रैफिक सिग्नल, सीसीटीवी और एएनपीआर कैमरा लगने के बाद पुलिस ऑफिस में ही अलग से कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे से न सिर्फ यातायात उल्लंघन करने वालों की पहचान होगी, बल्कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों की भी पहचान हो सकेगी, जिससे संबंधित शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
इन क्षेत्रों में पहले लग चुके हैं कैमरे
आरा से पहले बिहार के चार बड़े शहरों पटना, बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में इस योजना के तहत कैमरे लगाए जा चुके हैं। यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से की गई पहल अच्छी है।