India News (इंडिया न्यूज), Chhapra News: छपरा में महापर्व छठ के आखिरी दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक छोटी नाव तालाब में पलट गई। इस हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई, जिससे उनके परिवारों में मातम का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, घटना 8 नवंबर की है, जब लोग छठ पर्व के अवसर पर तालाब में नाव की सवारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि नाव छोटी थी और उसमें क्षमता से अधिक 10 लोग सवार थे।
महापर्व छठ के बीच बड़ा हादसा! रोहतास में 6 लोग डूबे, 3 की मौत
अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई, जिससे सभी लोग पानी में गिर गए। इसके साथ ही, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। गोताखोरों ने तालाब में डुबकी लगाकर सभी लोगों को बाहर निकाला, लेकिन अफसोस की बात है कि दो लड़कों ने दम तोड़ दिया। मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
दूसरी ओर, महापर्व छठ के पावन अवसर पर हुए इस हादसे ने सभी को गहरे दुख में डाल दिया है। यह हादसा लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश देता है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और भीड़भाड़ या क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर सवार न होने दें। छठ के पावन पर्व पर इस तरह की घटनाएं अत्यंत दुखद हैं और इससे बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज चुनावी दौरे पर, कई चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
शादी के बाद Aishwarya Rai की इस तरह बदल गई जिंदगी, मां बनने पर भी…
British Currency 1 Rupees Note: 1 रुपये का नोट भारतीय करेंसी में 1917 में शामिल किया…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनता…
India News (इंडिया न्यूज़),Alwar Rape: राजस्थान के अलवर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल अलवर…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Shahdol: MP के शहडोल जिले में कॉलेज के लिए घर से…
India News (इंडिया न्यूज), Sharda Sinha Tribute: बिहार की स्वर कोकिला और छठ गीतों की…