India News (इंडिया न्यूज), Chhapra News: छपरा में महापर्व छठ के आखिरी दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक छोटी नाव तालाब में पलट गई। इस हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई, जिससे उनके परिवारों में मातम का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, घटना 8 नवंबर की है, जब लोग छठ पर्व के अवसर पर तालाब में नाव की सवारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि नाव छोटी थी और उसमें क्षमता से अधिक 10 लोग सवार थे।
महापर्व छठ के बीच बड़ा हादसा! रोहतास में 6 लोग डूबे, 3 की मौत
अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई, जिससे सभी लोग पानी में गिर गए। इसके साथ ही, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। गोताखोरों ने तालाब में डुबकी लगाकर सभी लोगों को बाहर निकाला, लेकिन अफसोस की बात है कि दो लड़कों ने दम तोड़ दिया। मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
दूसरी ओर, महापर्व छठ के पावन अवसर पर हुए इस हादसे ने सभी को गहरे दुख में डाल दिया है। यह हादसा लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश देता है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और भीड़भाड़ या क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर सवार न होने दें। छठ के पावन पर्व पर इस तरह की घटनाएं अत्यंत दुखद हैं और इससे बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज चुनावी दौरे पर, कई चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के शहरी सीमा में स्थित पोआमा वानिकी अनुसंधान केंद्र…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: MP के सरकारी स्कूलों में 9वीं से लेकर 12वीं तक…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: संभल में हुई हिंसा के बाद अगले 24…
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक चालक ने 15…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Vivah: रामनगरी राम बरात की तैयारी में लीन है। रामबरात…
India News(इंडिया न्यूज)Bihar News: बिहार को बहुत जल्द एक और फोरलेन सड़क मिलने जा रहा…