India News(इंडिया न्यूज़), Bihar News: भोजपुर जिले में शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में सारण जिले के डीही गांव निवासी 46 वर्षीय ट्रक ड्राइवर सुरेश राय की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सुरेश राय आरा से छपरा जाने के लिए ट्रक चला रहे थे। कोइलवर थाना क्षेत्र के बबुरा जमालपुर इलाके में भीषण जाम के कारण वह ट्रक से उतरकर जाम का कारण पता लगाने के लिए आगे बढ़े। तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल सुरेश राय को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही सुरेश के गांव डीही में चीख-पुकार मच गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सुरेश राय अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य थे। उनकी मौत से पत्नी सुमित्रा देवी और माता फुलेश्वरी कुंवर का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की दो बेटियां, प्रतिमा कुमारी और रोशनी कुमारी, और बेटा अमन कुमार अपनी आंखों के सामने अपने पिता को खोने के गम में डूबे हुए हैं। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब सुरेश राय का शव उनके गांव पहुंचा, तो पूरा गांव शोक में डूब गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ ने परिवार को सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन सुरेश की पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थीं।
CM योगी ने की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात, महाकुंभ में आने के लिए किया आमंत्रित
परिजनों की प्रशासन से मांग
परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि अनियंत्रित कार चालक की जल्द से जल्द पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए। वहीं, मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की जा रही है। सड़क हादसे की यह घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और अनियंत्रित वाहनों की बढ़ती समस्या को उजागर करती है।
India News (इंडिया न्यूज), Union Budget 2025: बजट 2025 की तैयारी के तहत, अखिल भारतीय…
Vidya Balan Birthday: विद्या बालन आज 1 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश में कल हुई बारिश और बर्फबारी के कारण…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल बहाली की फिजिकल परीक्षा में शामिल…
India News( इंडिया न्यूज़),Lucknow Mass Murder: लखनऊ के एक होटल में एक ही परिवार की…
India News( इंडिया न्यूज़),MP News: मध्यप्रदेश के भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लहचूरा में…