India News Bihar ( इंडिया न्यूज),Train Accident Today: बिहार में गया-धनबाद रेल खंड पर एनएच 82 रसलपुर गुमटी के पास रविवार को मालगाड़ी बेपटरी हो गई। घटना गया-मानपुर रेलवे स्टेशन के बीच की है। इस संबंध में रेलकर्मियों का कहना है कि गया-मानपुर स्टेशन के बीच रसलपुर गुमटी के पास मालगाड़ी पटरी से अचानक उतर गई। वहीं, गुमटी के बंद रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे सड़क यातायात भी बाधित हो गया है।
इजराइल-हिजबुल्लाह जंग में इस देश की हुई एंट्री, जानें क्या होगा परिणाम
घटना का कारण स्पष्ट नहीं
घटना के संबंध में रेलकर्मियों का कहना है कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पटरी से उतरे बोगियों में कोयला भरा हुआ था, जिसके कारण कोयला ट्रैक पर बिखर गया। इसके कारण एनएच 82 पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और कई गाड़ियां फंस गईं। मालगाड़ी बंधुआ स्टेशन से नवादा की ओर जा रही थी।
यह हादसा इसी ट्रैक पर मानपुर के रसलपुर गुमटी के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। रेलवे लाइन की मरम्मत और यातायात बहाल करने का काम जारी है।