Train Travel Will Be Easy, The Ministry Has Taken A Big Decision
आईआरसीटीसी और पोस्ट आफिस में हुआ सझमौता
पोस्ट आफिस से मिलेगा रेलवे का आरक्षण टिकट
इंडिया न्यूज, लखीसराय:
Train Travel Will Be Easy : बिहार में ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां लोग यातायात के लिए ट्रेन का माध्यम विकल्प के रूप में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे लाखों लोगों के लिए अब अच्छी खबर यह है कि ट्रेन के लिए आरक्षित टिक अब पोस्ट आफिस से भी मिल सकेगा। केंद्र सरकार की दो एजेंसी आईआरसीटीसी और पोस्ट आॅफिस के बीच हुए समझौते के आधार पर यह सुविधा मिल सकेगी। पोस्ट आफिस द्वारा तत्काल टिकट भी रेल यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

किस तरह मिलेगा टिकट

टिकट प्राप्त करने में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रेवले ने योजना तैयार की है। इसके तहत जिस पोस्ट आफिस में यह सुविधा मिलेगी वहां के कर्मियों को रेलवे द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। लखीसराय जिले के लगभग डेढ़ दर्जन पोस्ट आफिस से रेलवे का आरक्षित टिकट मिलेगा। इसको लेकर पोस्टआॅफिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ आईआरसीटीसी का यूजर आईडी और पासवर्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। एंड्रायड मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से टिकट बुकिंग का कार्य होगा।

किस समय मिलेगा टिकट

पोस्ट आफिस में रेलवे का आरक्षण टिकट सुबह नौ से शाम छह बजे तक मिलेगा। टिकट नहीं देने या समय पर उपलब्ध नहीं रहने वाले पोस्ट आफिस कर्मियों की शिकायत होने पर कार्रवाई भी होगी।
Connact Us: Twitter Facebook