India News (इंडिया न्यूज), TRE-3 Supplementary Result: बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर चौथे चरण की शिक्षक बहाली के लिए 80 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर टीआरई-3 (टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन) के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की घोषणा में देरी को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने बताया
अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से टीआरई-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट का इंतजार है, लेकिन शिक्षा विभाग और सरकार की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है। वे दावा कर रहे हैं कि टीआरई-3 में कक्षा 1 से 12वीं तक करीब 61,000 अभ्यर्थी पास हुए थे, जिनमें से 10 से 15 हजार ऐसे शिक्षक हैं जिनका रिजल्ट एक से अधिक स्थानों पर आया है। ये शिक्षक केवल एक स्थान पर जॉइन करेंगे, इसलिए बाकी जगहों पर रिक्त पदों को भरने के लिए इन अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाए।
Bihar Traffic Guidelines: बिहार में सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, अब शहरों में लगेंगे NNPR और CCTV कैमरे, जानें पूरी गाइडलाइन
टीआरई-3 के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार ईमेल और आवेदन भेजे हैं, लेकिन अब तक कोई आश्वासन नहीं मिला है। उनका कहना है कि जब सरकार शिक्षक भर्ती के चौथे चरण की घोषणा कर चुकी है, तो टीआरई-3 के शेष 21,000 पदों पर नियुक्ति को लेकर भी कोई कदम उठाया जाए।
शिक्षा विभाग को भेजा था नोटिस
अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 15 जनवरी को शिक्षा विभाग को नोटिस भेजकर सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग की थी, लेकिन अब तक रिजल्ट की कोई घोषणा नहीं हुई। अभ्यर्थियों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती। वे यह चाहते हैं कि सरकार टीआरई-3 के पदों को न केवल समाप्त न करे, बल्कि इन पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए।