India News (इंडिया न्यूज), Banka News: केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक तीन दिवसीय दौरे पर बांका पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुने गए 112 आकांक्षी जिलों में बांका भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, यहां के विकास को प्राथमिकता देते हुए हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। मंत्री ने नीति आयोग के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और अन्य क्षेत्रों में चल रही योजनाओं का जायजा लिया और कहा कि जहां कमियां होंगी, उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाएगा।

कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला अभी भी जारी, प्रियंका गांधी ने जताई चिंता; की ये अपील

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की बातें

बता दें, प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार न पड़े। उन्होंने बताया कि जहां भी इलेक्ट्रॉनिक मीटर को लेकर आशंका है, वहां पुराने मीटर और नए मीटर से बिल का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना का लाभ उठाने की अपील की, जो बिजली जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आमदनी का जरिया भी बनेगी। इसके साथ-साथ मंत्री ने दो स्वास्थ्य केंद्रों, दो विद्यालयों और दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।

बांका को विकसित जिला बनाने की पहल

बताया गया है कि, मंत्री ने कहा कि बांका को विकसित जिले की श्रेणी में लाने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। सभी क्षेत्रों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बांका जिले के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कई बड़ी घोषणा, सरकारी क्षेत्र में भरे जाएंगे 25 हजार पद