Unique punishment given to thieves, cut half of the head

इंडिया न्यूज, देवधर:
चोरी करते पकड़े चोरों के बाल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो देवधर गांव का है जहां विक्रम नाक के व्यक्ति के घर से सिलेंडर चोरी करते 3 चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इनमें दो युवक बेगमपुर के व एक युवक देवधर का बताया जा रहा है। इसके बाद इन आरोपियों को पंचायत में बुलाया गया और पंचायत में बुलाकर पकड़े गए चोरों के सिर के आधे बाल काट कर छोड़ने की सजा दी गई। और आधे बाल कटे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई।

मामले की जानकारी देते देते हुए देवधर गांव के निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र ने बताया कि ग्रामीण पिछले काफी समय से गांव में स्मैक बेचने वालों और स्मैक का नशा करने वालों से काफी परेशान हैं जो कि गांव में चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ स्मैक का नशा करने वाले युवक ही चोरियों की घटनाओं में संलिप्त पाए जाते हैं।

विक्रम के घर से गैस सिलेंडर चोरी कर रहे युवक भी स्मैक का नशा करते हैं और उनको सबक सिखाने के लिए उनके सिर के आधे बाल काट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की के लिए वीडियो डाली गई। ताकि चोरी करने वालों और स्मेक का नशा करने वालों को कुछ लिहाज शर्म आए और वे स्मैक का नशा करने और चोरी की घटिया आदतों को छोड़ दें।

Connect With Us : Twitter Facebook