India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि पटना का यही संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे।

मीटिंग के बाद बोले सीएम नीतीश कुमार

विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा की काफी अच्छी मुलाकात हुई, एक साथ चलने पर सहमति बनी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगली बैठक जुलाई महीने में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में होगी।

राहुल गांधी ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा की यह विचारधारा की लड़ाई है, हम एक साथ खड़े हैं, हमारे बीच थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमें मिलकर काम करना है। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा की हम एक हैं, हम मिलकर लड़ेंगे।

गौरतलब है कि विपक्ष के 15 राजनीतिक दलों के नेताओं ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए साझा रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को मैराथन बैठक की, जिसमें यह फैसला किया गया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे। विपक्षी दलों की अगली बैठक अगले महीने शिमला में होगी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में यह बैठक मुख्यमंत्री के आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हुई, जिसमें करीब 30 विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें- PM Modi: अमेरिका की संसद में लगे मोदी-मोदी के नारे, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शेयर किया वीडियो