होम / उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू को कहा अलविदा, नई पार्टी बनाने का किया ऐलान

उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू को कहा अलविदा, नई पार्टी बनाने का किया ऐलान

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : February 20, 2023, 4:14 pm IST

Upendra Kushwaha Quits JDU: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपेंद्र कुशवाहा की बीते कई दिनों से चल रही अनबन के बाद आज सोमवार को उन्होंने JDU को अलविदा कह दिया है। जेडीयू छोड़ने का ऐलान करने के साथ-साथ उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बनाने की भी घोषणा की है। कुशवाहा ने अपनी पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ रखा है।

विधान परिषद की सदस्यता से भी दिया इस्तीफा 

इसके साथ ही विधान परिषद की सदस्यता से भी उपेंद्र कुशवाहा ने अपना इस्तीफा दे दिया है। वह अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “मैं पार्टी की तमाम जिम्मेदारियां छोड़ रहा हूं. सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह को सुबह जानकारी दी थी।” उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों में बिल्कुल भी एकता नहीं है, ऐसे में साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के जीतना आसान होगा।

नई राजनीतिक पारी की हो रही शुरूआत- कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “आज से एक नई राजनीतिक पारी की शुरूआत हो रही है. नई पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ रखा है। चुने हुए साथियों को पटना बुलाया है। सारे लोग अपनी परेशानी बता रहे थे, आम जनता के बीच भी चिंता है. सभी लोगों ने निर्णय लिया। शुरूआती दौर में लालू जी ने भी जनता का ख्याल रखा, लेकिन बाद के दिनों में उनमें भटकाव आया।”

नीतीश कुमार पर साधा जमकर निशाना

उन्होंने कहा कि शुरूआती दिनों में नीतीश कुमार ने अच्छा किया, लेकिन उन्होंने अंत में जिस रास्ते पर चलना शुरू कर दिया, वह उनके और बिहार दोनों के लिए बुरा है। मुख्यमंत्री अपनी मनमर्जी नहीं कर रहे हैं। अपने आसपास के लोगों के सुझाव के मुताबिक अब वह काम कर रहे हैं। कुशवाहा ने कहा, “वह आज अपने दम पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्होंने कभी उत्तराधिकारी बनाने का प्रयास नहीं किया। अगर नीतीश कुमार ने उत्तराधिकारी चुना होता तो उन्हें इधर उधर देखने की जरूरत नहीं होती। नीतीश कुमार 2-4 लोगों के कहने पर फैसले लेते हैं।”

Also Read: Shiv Sena Crisis: उद्धव ठाकरे ने किया सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान, कहा- ‘गद्दार नहीं चुरा पाएंगे ठाकरे नाम’

Also Read: लद्दाखियों को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात, ‘जीवन आसान करने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर’

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.