India News (इंडिया न्यूज), Vaishali Gang Rape: बिहार में लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में होने वाली रेप की घटनाओं पर विराम लगने का नाम ही नहीं ले रही है। हाल ही में बिहार के वैशाली से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। यहां एक ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने 14 साल की नाबालिग के साथ चलते ट्रक में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
महिला ने दरिंदों के हाथों में सौंपी बच्ची
इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने के बाद के दरिंदों ने पीड़िता को सड़क पर फेंक दिया और आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो हैरान रह गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली महिला ने मासूम को दरिंदों के हाथों बेच दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला का नाम पाकीजा खातून है, जो पीड़िता के पड़ोस में ही रहती है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि नाबाविग बच्ची के पिता का देहांत हो चुका है, जिसके चलते परिवार काफी गरीबी में जी रहा था।
चलते ट्रक में किया रेप
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने बच्ची को नौकरी दिलाने के नाम पर ट्रक ड्राइवर को बेच दिया। इसके बाद ट्रक ड्राइवर और उसके साथी ने चलते ट्रक में बारी-बारी से बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने नाबालिग को महुआ थाना क्षेत्र के हकीमपुर मंदिर के पास ट्रक से उतार दिया। तभी पीड़िता अकेले घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की।
6 साल बाद मिला रेप पीड़िता को न्याय, 5वीं की छात्रा के साथ किया था दुष्कर्म; अब मिली उम्रकैद की सजा
आरोपी महिला गिरफ्तार
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी महिला सेक्स रैकेट चलाने का काम करती है। महुआ थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक और उसके साथी की तलाश कर रही है। इस मामले में DSP सुरभ सुमन ने थाने में पीड़ित लड़की से काफी देर तक पूछताछ की, तो वहीं मेडिकल रिपोर्ट आने और पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामला साफ हो पाएगा।