India News (इंडिया न्यूज), Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर थाना में तैनात महिला दारोगा डॉ. पूनम कुमारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, 2018 बैच की यह दारोगा चाणक्य कॉलोनी स्थित अपने आवास पर किसी काम के एवज में रिश्वत ले रही थी, जब पटना से आई निगरानी टीम ने उन्हें पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम दारोगा को पूछताछ के लिए पटना ले गई।
बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति, जिनसे दारोगा ने रिश्वत मांगी थी, ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी थी। इसी आधार पर टीम ने छापेमारी की और महिला दारोगा को रिश्वत लेते हुए धर-दबोचा। इसके बाद गिरफ्तारी के दौरान दारोगा बार-बार अपनी निर्दोषता का दावा करती रही, परंतु निगरानी टीम ने उनकी एक न सुनी और उन्हें पटना लेकर चली गई।
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जिसमें दारोगा डॉ. पूनम कुमारी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा है। करीब छह माह पहले, जब वह महनार थाना में तैनात थीं, तो एक रिश्वतखोरी के वायरल ऑडियो मामले में भी उन पर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद तत्कालीन एसपी रवि रंजन कुमार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इस ताजा मामले ने एक बार फिर वैशाली पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं और जिले में हड़कंप मचा दिया है।
India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नए साल का इंतजार अब बहुत जल्द ही…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह का 92…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…
India News (इंडिया न्यूज),Veer Bal Diwas 2024: राजस्थान में वीर साहिबजादों के लिए भजनलाल सरकार ने…
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई…