India News (इंडिया न्यूज़),Shakti,Vande Bharat Express Ranchi to Patna,गया: मंगलवार (27 जून) को पीएम मोदी ने बिहार को वंदे भारत एक्सप्रेस का सौगात दिया। पीएम ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज रांची से पटना के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रांची से रवान हुए वंदे भारत जब बिहार के गया में पहुंची तो उसका भव्य स्वागत किया गया। ट्रेन की स्वागत के लिए गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 को गुब्बारे और फुल से दुल्हन की तरह सजाया गया था। बता दें यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिनों के लिए कल से नियमित परिचालन आम जनों के लिए होगी।
बता दें इस खास मौके पर गया जंक्शन पर पुलिस प्रशासन सुरक्षा बलों की पुख्ता इंतजाम की गई थी। प्लेटफार्म नंबर 6 पर सभा का आयोजन की गई। नन्हे कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्काउट गाइड के बच्चों व छोटे-छोटे कलाकारों द्वारा झांकी नृत्य संगीत प्रस्तुत की गई।
ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर छः पर आने के बाद गया के नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार, गया सांसद विजय मांझी, औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह ने तिलक लगाकर, नारियल फोड़कर विधिवत पूजा किया। इसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर ट्रेन को उपर फूलों की बारिश की गई। ऐसे में इस मौके वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।
बता दें इसे लेकर औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी जी ने दक्षिण बिहार के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ कराया है। बिहार के राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची से पटना- रांची के बीच ट्रेन की सुविधा दिया है उनका बहुत कृपा है हम सभी बिहार वासियों के लिए जिस तरह से भारत में रेलवे के क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा हेतु प्रधानमंत्री का प्रयास रेल सुविधा बढ़ाई गई है। प्रधानमंत्री ने सभी क्षेत्रों में विकास किए है यह सराहनीय पहल है। केंद्र सरकार बिहार वासियों के लिए बहुत ही योजनाएं दिए हैं हम उन सभी का ऋणी है।भारत के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का भी ऋणी हूं जिस तरह से उन्होंने ट्रेन देने की कृपा की है.यह ट्रेन हाई क्वालिटी की ट्रेन है और पूरी सुविधा से लैस है।
ये भी पढ़ें – Bhupesh Baghel On UCC Issue :भूपेश बघेल का PM मोदी पर बड़ा बयान, कहा – पीएम सिर्फ हिंदू-मुसलमान के हिसाब से सोचते हैं..
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…