India News Bihar (इंडिया न्यूज),Vijay Kumar Sinha: गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार (24 अगस्त) को विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने भगवान विष्णु से बिहार को विकसित राज्य बनाने और सभी बिहारियों का मान-सम्मान बढ़ाने का आशीर्वाद लेने के लिए पूजा की है। उन्होंने कॉरिडोर बनाकर बोधगया और गया के विष्णुपद मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ बनाने का संकल्प लिया है।
दूसरी ओर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जरिए सीएम के लोगों द्वारा पैसे लेकर बिहार में पुलिस अफसरों का तबादला कराने के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि कभी लोग दिल्ली से, कभी पटना से तो कभी सिंगापुर से ट्वीट करते हैं, इसलिए ट्वीट करने से सरकार नहीं चलती। संवैधानिक पद की गरिमा भी नहीं बचती। आप संवैधानिक पद पर बैठे हैं और जो चढ़ावा लेकर ऐसे तबादलों में शामिल है, उसे इसका सबूत सरकार को देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार इसे गंभीरता से लेगी, लेकिन झूठे भ्रम का माहौल फैलाना और आरोप लगाना काम नहीं आएगा। कानून व्यवस्था में जिन लोगों की लापरवाही और निष्क्रियता सामने आई है, सीएम उनकी समीक्षा कर रहे हैं और बहुत जल्द इसका नतीजा सामने आएगा। तेजस्वी यादव तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव को बांग्लादेश में हिंदू माताओं-बहनों की चीखें सुनाई नहीं दे रही हैं। बांग्लादेश के अंदर आग लगाई जा रही थी। दुकानों को लूटा जा रहा था, लेकिन उन्हें यह सब दिखाई नहीं दे रहा है। यह सब राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी और केजरीवाल जैसे लोगों के लिए शर्म की बात है। ऐसे लोग जो सनातन रीति-रिवाजों और संस्कृति पर शर्म महसूस करते हैं और तुष्टिकरण की राजनीति में सच्चाई से आंखें मूंद लेते हैं, वे कभी भी सामाजिक प्राणी नहीं हो सकते।
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…