India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Vijay Sinha: सोमवार (28 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए नेताओं की बैठक हुई, जिसमें एनडीए के सभी नेता और पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक समाप्त होने के बाद उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “हमारी सरकार बिहार को अराजकता से मुक्त करने और राज्य में सुशासन कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि ‘बिहार’ शब्द को गाली के तौर पर इस्तेमाल करने वालों को जनता 2025 में सबक सिखाएगी। आज की बैठक में हमें मुख्यमंत्री का निर्देश मिला है कि बिहार को विकसित राज्य बनाया जाए। हम सब मिलकर 2025 में 220 से ज़्यादा सीटें जीतने का काम करेंगे।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद अपराधियों को संरक्षण देने के लिए जाना जाता रहा है। राजद के शासनकाल में राज्य में जंगलराज कायम था। ऐसे लोगों को जनता पहले ही नकार चुकी है। आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही समाज में तनाव पैदा होता है।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि इस बैठक में एनडीए के घटक दलों के नेता, प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के कुछ राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने संबोधित किया और संकल्प लिया गया कि एनडीए एकजुट है और हम एनडीए के रूप में अपनी पहचान बनाए रखेंगे।
बता दें कि 2025 के चुनाव में बिहार विधानसभा में एनडीए को 225 सीटें दिलाने का लक्ष्य भी रखा गया है। बैठक में नीतीश कुमार ने कहा है कि एनडीए के लोग आपसी समन्वय बनाए रखें। सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाएं। समय-समय पर बैठकें करते रहें और हर स्तर पर एनडीए की बैठकें होनी चाहिए। प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक एकजुट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…
Rahul Gandhi On Sambhal Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार पर…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र…
SEC Summons Adani: अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को कथित 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर…