India News (इंडिया न्यूज), Nepal Violence: नेपाल के बीरगंज में हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस के दौरान ऐसी हिंसा भड़क उठी कि इसकी गूंज पूरे भारत तक सुनाई दी। वहीं इस दौरान बीरगंज के चपकिया इलाके में स्थति अब भी भयानक है। वहीँ हालातों को देखते हुए बीरगंज में कर्फ्यू लगा दिया गया। वहीँ नेपाल के बीरगंज में कर्फ्यू का असर बिहार के रक्सौल बॉर्डर पर देखने को मिला, बताया जा रहा है कि 12 विदेशी नागरिकों के साथ सैकड़ों लोग यहाँ फंसे हुए हैं और आवाजाही रोक दी गई है।
nepal violence
बीरगंज में कर्फ्यू के चलते रक्सौल बॉर्डर पर कई लोग फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों में 12 विदेशी नागरिक और कुछ भारतीय भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी विदेशी नागरिक हंगरी के हैं। गया घूमने के बाद ये नेपाल के चितवन जा रहे थे। लेकिन बीरगंज में कर्फ्यू के बाद ये सभी विदेशी नागरिक सुबह 4 बजे से रक्सौल कस्टम के पास फंसे हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनमें से कुछ लोगों को नेपाल जाना था तो कुछ को अपने रिश्तेदारों से मिलना था। बताया जा रहा है कि नेपाल के अंदर फंसे नागरिक खेतों और पगडंडियों के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे हैं।
इस दौरान जब लोगों से पूछताछ की गई तो, विदेशी पर्यटकों के ड्राइवर उमेश कुमार ने बताया कि वे लोग सुबह 4 बजे से फंसे हुए हैं। ड्राइवर ने बताया कि 12 विदेशी हैं, हम लोग पूर्णिया से आ रहे हैं और इन सभी विदेशियों को छोड़ने हमें चितवन जाना था।आपको बता दें कि बीरगंज में हुई हिंसा के बाद रक्सौल बॉर्डर स्थित मैत्री ब्रिज पर एसएसबी को हाई अलर्ट कर दिया गया है। बॉर्डर पर तैनात एसएसबी की 47वीं बटालियन को अलर्ट कर दिया गया है और बॉर्डर से सटे इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।