Hindi News / Bihar / Waqf Amendment Bill Nitish Kumars Friendship With Bjp Has Proved Costly Will Jdu End After Supporting The Wakf Bill Know What The Matter Is All About

BJP के साथ दोस्ती नीतीश को पड़ी भारी, वक्फ बिल पर समर्थन के बाद खत्म हो जाएगी JDU? जानिए क्या है बवाल मामला!

वे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भी थे। जेडीयू ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है और यही इस्तीफे की वजह है।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Waqf Amendment Bill: ऐसा लगता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करके गलती कर दी है। मोहम्मद कासिम अंसारी के बाद जेडीयू नेता मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने भी इस्तीफा दे दिया है। वे जमुई के जिला अध्यक्ष थे। वे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भी थे। जेडीयू ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है और यही इस्तीफे की वजह है।

शाहनवाज मलिक ने यह इस्तीफा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है। शाहनवाज मलिक ने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भी इसकी जानकारी (कॉपी की कॉपी) दी है। पार्टी के अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ अंसारी को भी इस बारे में लिखित में जानकारी दी गई है।

आखिर खड़गे अचानक क्यों पहुंचे बिहार? बैठक से पहले ही एक्टिव हुई कांग्रेस, जानिए क्या है वजह?

खंडवा में दर्दनाक हादसा, कुएं में ये काम करने उतरे 8 लोगों की चली गई जान, मचा कोहराम

मलिक ने पत्र में क्या लिखा है?

इस्तीफा पत्र पर गुरुवार (03 अप्रैल, 2025) की तारीख है। जेडीयू नेता और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार मोहम्मद कासिम ने अपने इस्तीफे में वही बात लिखी थी जो शाहनवाज मलिक ने भी लिखी है। दरअसल, पूरी लाइन एक ही है। मलिक ने अपने त्यागपत्र में लिखा है, “हमारे जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों को अटूट विश्वास था कि आप विशुद्ध धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यह विश्वास टूट गया है।”

‘मैं जेडीयू और नीतीश कुमार दोनों को अलविदा कहता हूं’

शाहनवाज मलिक ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नीतीश कुमार ने वक्फ का समर्थन किया है। इसके कारण मैं आज इस्तीफा दे रहा हूं। जिस तरह से ललन सिंह ने इस तरह के रवैये के साथ अपनी बात रखी है, वह हमारे लिए बहुत दुखद है। बहुत इंतजार के बाद, बहुत उम्मीद के बाद, पूरा मामला सामने आने के बाद हम मुसलमानों का दिल टूट गया है। मैं जेडीयू और नीतीश कुमार दोनों को अलविदा कहता हूं।

जानवरों को तो छोड़ दो…! बेजुबानों से ‘संबंध’ बनाने के मामले में ये शहर सबसे आगे, जानें अपराध के लिए भारत में कितनी है सजा?

Tags:

Waqf Amendment Bill
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue