India News (इंडिया न्यूज), Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले से एक और फर्जी अधिकारी का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को समस्तीपुर का एडीएम (Additional District Magistrate) बता रहा था। यह घटना सोनकी थाना क्षेत्र के दलान रिसॉर्ट की है, जहां आरोपी ने अपने साथियों के साथ वीआईपी सुविधा की मांग की थी। इसके बाद रिसॉर्ट के मालिक को इस शख्स पर शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी।
Robbery Crime: चोरों ने कैसे उड़ाए रेलवे ठेकेदार के घर से एक करोड़ की संपत्ति, पुलिस भी रह गई हैरान, कैसे सुलझेगी ये गुत्थी?
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर इस फर्जी एडीएम अभिनव कुमार और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सभी लोग नशे की हालत में एक रेस्टोरेंट में पहुंचे थे और फर्जी धौंस दिखाने की कोशिश कर रहे थे। अभिनव कुमार ने खुद को आईएएस अधिकारी बताते हुए कहा कि उसकी पोस्टिंग समस्तीपुर में है, लेकिन पुलिस द्वारा आईडी मांगे जाने पर वह इसे प्रस्तुत नहीं कर सका।
जब पुलिस ने जांच की तो उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। आरोपी अपने साथियों के साथ एक स्कॉर्पियो कार में था, जिनमें से तीन साथी फरार होने में सफल रहे। पुलिस के मुताबिक, फर्जी एडीएम और उसके साथियों पर धौंस दिखाने और अवैध रूप से वीआईपी सुविधा का लाभ उठाने का आरोप है।
पुलिस कर रही है गहराई से जांच
यह घटना बिहार में हाल ही में पकड़े गए फर्जी आईपीएस अधिकारी के मामले से जुड़ी हुई है, जो पहले ही मीडिया में चर्चा का विषय बन चुका था। अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।