India News (इंडिया न्यूज़), (शक्ति): गर्मी से एक तरफ जहां हाहाकार मची थी वहीं दूसरी तरफ मानसून ने दस्तक दे दिया है कल रात से ही लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लेकिन इस बार इसने नगर निगम प्रशासन की पोल खोल दी है। राजधानी पटना के अधिकतर जगहों पर पानी जमा हो गया है पहली बारिश ने हीं लोगों को नगर निगम की विफलता दिख गई।
- पटना के अधिकतर जगहों पर भरा पानी
- अस्पताल हुआ पूरा पानी पानी
- लोगों को हो रही है परेशानी
एशिया के सबसे बड़े हॉस्पिटल में गिनती होने वाली एनएमसीएच हॉस्पिटल का हाल देख हर कोई दंग है। बता दे इस अस्पताल में इलाज करवाने के लिए बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। लेकिन अस्पताल की हालत बारिश की वजह से बेहद खराब है।
हर जगह पानी ही पानी
अस्पताल पूरा पानी पानी हो गया है हर जगह बारिश का पानी जमा हो गया है लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी कठिनाई भी हो रही है। आलम यह है कि लोग मजबूरन एनएमसीएच पहुंच रहे हैं। सवाल यह है कि जरा की पहली बारिश में अगर एनएमसीएच का क्या हाल है तो आने वाले समय में इसकी स्थिति क्या होगी?