India News (इंडिया न्यूज), Lalan Singh: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में ललन सिंह ने तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर महिलाओं के लिए किए गए वादों को लेकर कहा, “तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, लेकिन हम उनके सपनों को गंगा में समाहित कर देंगे।”
ललन सिंह ने बिहार के पूर्व हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में गुंडागर्दी और अपहरण का कारोबार था। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की लहर आई है, और अब राज्य में गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में अब ऐसे लोग सत्ता में नहीं आ सकते जो केवल सपना दिखाते हैं, बल्कि राज्य की असली तस्वीर बदलने वाले नेता ही बिहार का भविष्य बनेंगे।
तेजस्वी यादव के परिवार को लेकर ललन सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि उनके माता-पिता ने बिहार को कहां पहुंचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासनकाल में अपहरण और ट्रांसफर-पोस्टिंग का कारोबार चलता था, जो अब समाप्त हो चुका है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रहे विकास की सराहना करते हुए कहा कि आज बिहार हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। 2005 से पहले जहां राज्य की स्थिति बदहाल थी, वहीं आज बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…