India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: देशभर में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी जारी है, वहीं मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है।

कब होगी बारिश?

खासकर बिहार में, मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। 27 दिसंबर से बिहार में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है, जिससे तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।

राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप को मिली बुरी खबर, जिन योजनाओं के दम पर जीते थे चुनाव, अब उन्हें लागू करने में याद आ रही नानी!

इन जिलों में घना कोहरा छाया

बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले तीन दिनों के दौरान हल्के से मध्यम कोहरे का अनुमान है। हालांकि, दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य रहेगा और तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

लेकिन 27 दिसंबर के आस-पास प्रदेश में बारिश के आसार हैं, जिससे ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है। इसके कारण, रात का तापमान कम होने की संभावना है और बारिश से ठंडी हवाओं का असर बढ़ सकता है।

अब तक इन इलाक़ों के तापमान

पटना में आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री के आसपास रहेगा। इस दौरान तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की उम्मीद नहीं है, लेकिन आगामी दिनों में मौसम के बदलाव के साथ ठंड और बारिश का असर बढ़ सकता है।

जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!