India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शहर में प्रेमी की आत्महत्या के बाद युवक के परिजनों ने प्रेमिका को बांधकर पीटा। बंधक बनी युवती को छुड़ाने गई पुलिस पर भी हमला किया गया। लोगों ने पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। परिजनों ने युवती पर प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के सबहन निवासी राकेश कुमार ने आंध्र प्रदेश में आत्महत्या कर ली। ऐसे में गुस्साए परिजनों ने प्रेमिका को घर से खींचकर बांस के डंडे में रस्सी से बांध दिया और तब तक पीटते रहे, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। युवती चार बच्चों की मां है। पिटाई की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लाठी-डंडे से लैस भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने राकेश के पिता जितेंद्र और उसके छोटे भाई नितेश कुमार को जेल भेज दिया। दोनों पर महिला को बंधक बनाने, रस्सी से खंभे से बांधने, मारपीट कर घायल करने और पुलिस पर हमला करने का आरोप है। इसके अलावा पीड़िता के बयान पर एक दर्जन नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को आंध्र प्रदेश में 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही परिवार के लोग आक्रोशित हो गए। ऐसे में युवक के परिवार के लोगों ने महिला से प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का आरोप लगाया और उसे घर से खींचकर दरवाजे पर बांध दिया और पीटना शुरू कर दिया। महिला का पति दिल्ली में काम करता है।
पाकिस्तान में भी महाकुंभ की धूम, गूगल सर्च से खुल गया मुस्लमानों का ये गहरा राज
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाले युवक के पिता ने बताया कि उसके बेटे ने महिला से प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। प्रेम प्रसंग को लेकर गांव में पंचायत हुई। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो बेटे को आंध्र प्रदेश भेज दिया। पीड़ित महिला ने युवक से प्रेम संबंध होने से इनकार किया है। महिला ने बताया कि उसका पति विदेश में रहता है। युवक के परिजन हमेशा झूठा आरोप लगाकर मारपीट करते थे।
Viral Video: इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। शायद इसे देखने…
हाईकोर्ट ने मंगलवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के पूर्व गृह मंत्री लुत्फ़ुज्जमां बाबर और…
एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल प्रयागराज पहुंचीं, जहां उन्हें कमला नाम…
Most Dangerous Plant: क्या आप जानते हैं एक पौधा ऐसा है जो इंसान को आत्महत्या…
सभी महिला नागा साधु वस्त्रधारी होती हैं। महिला नागा साधुओं को माथे पर तिलक लगाना…
India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता में गिरावट के कारण केंद्र सरकार ने…