India News (इंडिया न्यूज),Bhojpuri Singer Devi: ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…’ ये वो भजन है जो हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। ये वो भजन है जो प्रेम और एकता का संदेश देता है। अब इस भजन ने बवाल मचा दिया है। बवाल इतना है कि इस भजन को गाने वाली मशहूर लोक गायिका देवी को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें कहा गया है कि वो सुधर जाएं वरना वो वहीं पहुंच जाएंगी जहां महात्मा गांधी पहुंचे थे।
‘अल्लाह तेरो नाम’ भजन गाने को लेकर उठे विवाद पर लोक गायिका ने बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ के मुताबिक, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने भजन गाने के लिए नहीं बल्कि अपने सामने आए पागल लोगों के समूह को संभालने के लिए सॉरी कहा था। देवी ने कहा कि अब उन्हें धमकाया जा रहा है। भोजपुरी गायिका ने कहा, ‘मुझे गांधी जी के पास ले जाने की धमकी दी जा रही है। इतने लोगों द्वारा मचाए गए हंगामे से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। मुझे धमकियां मिली हैं कि देवी, तुम अपना तरीका सुधार लो वरना तुम वहां पहुंच जाओगी जहां गांधी जी हैं। यह ओछी हरकत पूरे देश के लिए शर्म की बात है। तुम महिला के साथ-साथ गांधी जी का भी अपमान कर रही हो। देश गलत दिशा में जा रहा है। भेदभाव करने वालों को पार्टी से निकाल देना चाहिए।’
दरअसल, 25 दिसंबर को बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया था। इस मौके पर बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। कार्यक्रम में भोजपुरी लोक गायिका देवी ने महात्मा गांधी का भजन, ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाया। इस दौरान जब देवी ने इस भजन का हिस्सा ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ गुनगुनाना शुरू किया तो कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और जय श्री राम के नारे लगाने लगे, जिसके बाद देवी को माफी मांगनी पड़ी।
India News (इंडिया न्यूज) Acharya Kishore Kunal: पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का रविवार…
आलमगीर ने आगे कहा कि लोगों के बीच यह धारणा है कि अंतरिम सरकार जानबूझकर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस को नशा विरोधी अभियान में बड़ी…
Liver Problems: खराब जीवनशैली के कारण कई लोग लीवर की समस्याओं से पीड़ित रहते हैं।…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में जयपुर जैसा खौफनाक मंजर दिखा…
हालांकि अंतिम पोस्टमार्टम के नतीजों का अभी इंतजार है, लेकिन मेडिकल जांच के प्रारंभिक निष्कर्षों…