India News(इंडिया न्यूज़)BPSC Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं परीक्षा के परिणाम घोषित होने के साथ ही सफल अभ्यर्थियों के घरों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी कड़ी में गया की दो बहनें, आकांक्षा और निधि रमन, ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की और एक साथ अफसर बन गईं। यह दोनों का दूसरा प्रयास था। दोनों बहनों की सफलता पर उनके घर-परिवार में खुशी का माहौल है। उनके परिजनों ने उनकी इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया है।
UPSC है अगला टारगेट
परिवार का भी शिक्षा में अलग ही जलवा पिताजी रिटायर्ड DFO, मां दरोगा, भाई है SDM, और मामा IPS है। निधि रमन और आकांशा के घर में आधा दर्जन से भी अधिक अफसरों की फौज है।बिहार लोक सेवा परीक्षा पास करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए निधि और आकांक्षा ने सफलता का पूरा श्रेय परिवार को दिया। उन्होंने बतया कि कोरोना के बाद से ही उन्होंने तैयारी करना शुरू कर दी थी। दोनों बहनें एक दूसरे की पढ़ाई में मददत करती थी।
घर में सभी लोग अधिकारी है उन्हें देख कर, हर समय मोटिवेशन हमारे दिलो दिमाग में रहता था। परिवार में खासकर मां, भईया और मामा जी का खूब सपोर्ट करते थे। निधि रमन और आकांक्षा का परिवार पहले से ही प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्त है। उनकी मां जमुई जिले में दरोगा के पद पर तैनात हैं, जबकि बड़े भाई SDM हैं। इसके अलावा, उनके मामा जी लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक हैं और पिता डिस्ट्रिक्ट फिशरी ऑफिसर के पद से रिटायर्ड हुए हैं। दोनों बहनें अब यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं और उनका सपना है कि वो यूपीएससी क्रैक करें और देश की सेवा करें।
राजस्थान सरकार ने दिया सिन्धी समाज को तोहफा, सिंधु दर्शन यात्रा के लिए मिलेंगे 15 हजार रुपये
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: पटना के गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग…
India News (इंडिया न्यूज), National Games: उत्तराखंड के हरिद्वार में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के…
Somwar ke Upay: सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा करने के लिए सबसे अच्छा…
India Bangladesh Relations: भारतीय और बांग्लादेशी तटरक्षक बल द्वारा दोनों देशों के मछुआरों की अदला-बदली…
सरकार ने मान्यता प्राप्त नियोक्ता कार्य वीजा (AEWV) और विशिष्ट उद्देश्य कार्य वीजा (SPWV) के…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor Arrested: हजन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार…