India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पटना नगर निगम में कार्यरत शोभा देवी का नाम उन चुनिंदा कर्मियों में शामिल किया गया है, जिन्हें 26 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में होने वाले ‘स्वागत समारोह’ में आमंत्रित किया गया है। इस समारोह के लिए पूरे देश से सिर्फ पांच कर्मियों का चयन किया गया है, जिनमें शोभा देवी भी एक हैं। वे ‘NAMASTE’ योजना के तहत पटना नगर निगम की लाभार्थी हैं।
शोभा देवी ने इस सम्मान के बारे में बात करते हुए कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे अद्भुत अनुभव है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे यह अवसर मिलेगा। हमारे जैसे लोगों के लिए यह बहुत बड़ी बात है। राष्ट्रपति से मिलने और उनके साथ भोजन करने का विचार ही सपने जैसा है।”
कौन है शोभा देवी
मूलतः सबलपुर गांव की निवासी शोभा देवी तीन साल पहले पटना नगर निगम से जुड़ी थीं और अब उन्हें इस विशिष्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अवसर मिला है। वे अपनी मां, भाई और बच्चों के साथ दीघा इलाके में रहती हैं। शोभा देवी ने कहा कि वे राष्ट्रपति से मिलने के बाद उनसे कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगी।
क्या है NAMASTE’ योजना
राज्य के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने शोभा देवी को इस सम्मान पर बधाई दी है। उन्होंने इसे केंद्र सरकार की ‘NAMASTE’ योजना का एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो सफाई कर्मियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए उठाया गया है। ‘NAMASTE’ योजना के तहत शोभा देवी को आयुष्मान कार्ड और PPE किट भी प्रदान की गई हैं।