India News (इंडिया न्यूज),Bihar Assembly Elections 2025: दिल्ली के पास सूरजकुंड में बिहार भाजपा कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक आज समाप्त हो गई है। इस बैठक में ये निर्णय लिया गया कि अगले साल नवंबर में बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी।

Rajasthan School Winter Holidays: बढ़ती ठंड ने बढ़ाई चिंता, स्कूलों में हुआ छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

बीजेपी की बैठक में क्या हुआ?

दो दिन चली इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी से संबंधित कई बड़े फैसले लिए गए है। बिहार में एनडीए के पांचों घटक के कार्यकर्ता सम्मेलन हर जिले में शुरू किए जाएंगे। 15 जनवरी को बिहार के सभी जिलों में एनडीए के सभी पांचों दलों के जिला अध्यक्षों की समन्वय समिति की बैठक होगी इसके बाद बिहार के हर जिले में एनडीए के सभी पांचों घटक दलों के बीच में समन्वय समिति की बैठकों का दौर होगा।

कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे अभी से चुनाव प्रचार के लिए एजेंडा बनाया जाएगा। नीतीश सरकार के जनहित के कार्यों पर भाजपा और पूरा एनडीए चुनाव लड़ेगा।

बैठक में ये रहे मौजूद

दो दिन तक चली इस बैठक में सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा,नित्यानंद राय,गिरिराज सिंह,दिलीप जायसवाल,संजय जायसवाल,संजय मयूख जैसे नेता बैठक में शामिल थे।

पकड़ में आ गई दुनिया के सबसे ताकतवर देश की कमजोरी, इस नहर पर क्यों डगमगाया Trump का ईमान? एक्सपोज हो गया सारा रहस्य