India News (इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि जेडीयू के लिए आरजेडी के दरवाजे बंद हो गए हैं। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा कार्यक्रम के लिए सीतामढ़ी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने सोमवार (30 दिसंबर) को राजोपट्टी परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों ने उन्हें बताया कि आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार को फिर से साथ आने का ऑफर दिया है। इस पर तेजस्वी ने पहले तो कहा कि यह आरजेडी का आधिकारिक बयान नहीं है। जब पत्रकारों ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के बयान का जिक्र किया तो उन्होंने कहा कि यह उनका (भाई वीरेंद्र) निजी बयान है। वैसे आरजेडी में उनके (नीतीश कुमार) लिए दरवाजे बिल्कुल बंद हो गए हैं। अब वे (सीएम) बिहार को संभाल नहीं पा रहे हैं। वे रिटायर हो चुके हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ के जरिए संगठन को मजबूत करने और पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने पर चर्चा होगी। हर विधानसभा की समस्याओं से अवगत होंगे। नीति आयोग की रिपोर्ट में गरीबी और बेरोजगारी में बिहार पूरे देश में सबसे ऊपर है। सबसे ज्यादा पलायन बिहार से होता है। महंगाई चरम पर है और थानों और प्रखंडों में भ्रष्टाचार चरम पर है। अपराध काफी बढ़ गया है। महंगाई की मार सबसे ज्यादा महिलाओं को झेलनी पड़ती है। इसी के चलते वे ‘माई-बहन’ योजना लेकर आए हैं। उनकी सरकार बनने के अगले महीने ही महिलाओं को 2500 रुपए मिलने लगेंगे। इसके अलावा 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। पेंशन योजनाओं में भी बढ़ोतरी की जाएगी। वृद्धावस्था पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 की जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब वे सरकार में थे, तब उन्होंने 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था। 17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी दी गई। तब एक बार भी किसी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ। अब बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है। अभ्यर्थियों की पिटाई हो रही है। एफआईआर दर्ज हो रही है। फिर भी नौकरी नहीं दी जा रही है। सीएम को आयोग के अध्यक्ष को हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे पटना के गर्दनीबाग में धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों को अपना नैतिक समर्थन देंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा, “जब भी अभ्यर्थी उन्हें बुलाएंगे, वे जाएंगे। अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर वे सीएम को दो बार पत्र लिख चुके हैं। किसी ने जवाब नहीं दिया।” इस अवसर पर विधानसभा के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे, पूर्व सांसद डॉ. अर्जुन राय, बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव और राजद प्रवक्ता रितु जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे।
ईरान में नए साल के पहले दिन दी गई फांसी के मामलों में ड्रग से…
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जनवरी को अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में…
India News (इंडिया न्यूज)Tourist place in UP: घरेलू पर्यटकों की आमद के अनुसार उत्तर प्रदेश…
Signs of High Diabetes: डायबिटीज के मरीजों को अपने ब्लड शुगर लेवल को नियमित रूप…
Benefits Of Stevia: आमतौर पर चाय, कॉफी और दूसरे खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल होने वाली…
Ranveer Singh: रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' का लुक इंटरनेट पर लीक हो…