India News (इंडिया न्यूज),Pappu Yadav: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकियों का सिलसिला जारी है. इस बार धमकी में सिर्फ 24 घंटे का समय दिया गया है। पप्पू यादव ने शनिवार को इस संबंध में मीडिया से बात की, जहां तीसरी बार धमकी मिलने के सवाल पर बोलते हुए वे भड़क गए। उनके गुस्से की वजह उनकी बुलेट प्रूफ कार थी, जो उन्हें उनके दोस्त ने गिफ्ट की है।
दरअसल मीडिया ने उनसे पूछा कि दोस्त से बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट में मिलने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि सरकार बुलेट प्रूफ कार मुहैया कराती है, तो फिर पप्पू यादव के दोस्त ने ये कार कैसे गिफ्ट कर दी? इस सवाल पर पप्पू यादव भड़क गए और कहा कि सरकार से पूछिए कि हमसे पूछे, ऐसा कौन कहता है?
सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि हर व्यक्ति को अधिकार है। बुलेट प्रूफ गाड़ी रखने का तरीका होना चाहिए। फिर उन्होंने सत्ता पक्ष से सीधे सवाल किया कि आपके पिता, दादा, नाना सभी को जेड प्लस सुरक्षा की जरूरत है, आप किसी की जान पर भी राजनीति करते हैं।
पाकिस्तानी नंबर से आए धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि न सिर्फ मैसेज आया है बल्कि कॉल भी किया गया है कि आपको रात में दो बार बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए, सच्चाई और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम एक बार नहीं बल्कि एक लाख बार मरने को तैयार हैं।
India News (इंडिया न्यूज), MP News: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने…
India News (इंडिया न्यूज़)Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में…
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत गरमा…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव…
India News (इंडिया न्यूज़)Greater Noida News: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और बाबा…