होम / बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी, लग सकती है उम्मीदवारों के नाम पर मुहर

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी, लग सकती है उम्मीदवारों के नाम पर मुहर

Ashish Mishra • LAST UPDATED : January 27, 2023, 5:08 pm IST

 

नई दिल्ली (BJP Central Election Committee): बीजेपी के पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है। इस दौरान त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीईसी के अन्य सदस्य सहित त्रिपुरा कोर ग्रुप के नेता भी मौजूद हैं।

बीते दिन हुई बीजेपी कार्यकारिणी की अहम बैठक में शीर्ष नेतृत्व के नेताओं ने विचारों का आदान-प्रदान किया था। अहम बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शीर्ष नेता मौजूद थे। बैठक में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, बीजेपी के राज्य प्रभारी महेश शर्मा और राज्यसभा सांसद बिप्लब देब भी शामिल हुए थे।

माकपा 43 और कांग्रेस 13 सीटों उतारेगी उम्मीदवार

त्रिपुरा की मुख्य विपक्षी पार्टी माकपा ने 43 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की और 13 सीटें कांग्रेस के लिए आरक्षित रखीं। वाम मोर्चा के संयोजक नारायण ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है। इस बार 60 सीटों में से 43 सीटों पर माकपा, 13 पर कांग्रेस, 1 पर भाकपा, 1 सीट पर आरएसपी और 1 पर फॉरवर्ड ब्लॉक, जबकि एक सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा।

राज्य में 16 फरवरी को होगा चुनाव

त्रिपुरा विधानसभा में 16 फरवरी को मतदान होगा। यह चुनाव राज्य की 60 सदस्यीय सीटों के लिए कराया जाएगा। उम्मीदवारों को नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। मतगणना दो मार्च को होगी। 2018 में बीजेपी ने सीपीआई (एम) के 20 साल के शासन को समाप्त करते हुए त्रिपुरा में पहली बार सरकार बनाई थी। इस बार के चुनाव में भी बीजेपी सत्ता में बने रहने की रणनीति पर चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/congress/bharat-jodo-yatra-halted-in-banihal-congress-bid-not-getting-security-2/

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.