होम / गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर आज BJP लगा सकती है मुहर, कुछ दिनों में जारी होगी सूची

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर आज BJP लगा सकती है मुहर, कुछ दिनों में जारी होगी सूची

Garima Srivastav • LAST UPDATED : November 9, 2022, 12:28 pm IST

गुजरात:- गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख और परिणाम की तारीख का ऐलान हो चुका है, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी तैयारियां तेज़ कर चुकी हैं. इसी बीच आज भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करेगा।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए शाम को बैठक करने वाली है.इस समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं।

भाजपा दर्ज़ करा सकती है रिकॉर्ड

भाजपा की तैयारी है कि गुजरात में जीत दर्ज़ करा इस बार भी रिकॉर्ड कायम करें। भाजपा का इस बार भी जीत हासिल कर लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है। बताते चलें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा।

सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मिली कि भाजपा बैठक के दौरान सभी 183 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है और अगले कुछ दिनों में सूची जारी कर सकती है।

कई वरिष्ठ नेता हो सकते हैं सूची से बाहर

उन्होंने बताया कि सीटों पर बंटवारे के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा फूंकना चाहती हैऐसे में सम्भावना ये भी है कि कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर किया जा सकता है.

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.