होम / सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की याद में "बीजेपी विधायक" के छलके आंसू, कही ये बात

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की याद में "बीजेपी विधायक" के छलके आंसू, कही ये बात

Garima Srivastav • LAST UPDATED : October 14, 2022, 1:27 pm IST

पृथ्वीपुर/मध्यप्रदेश:- समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया उनके निधन से पूरे देश भर में शोक की लहर डूब गई. एक तरफ जहां बेटे अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे बिन सूरज के सवेरा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक मुलायम सिंह यादव को याद फफक कर रो पड़े. पृथ्वीपुर से बीजेपी विधायक डॉ शिशुपाल सिंह श्रद्धांजलि समारोह में मुलायम सिंह यादव को याद कर भावुक हो उठे थे और इसी दौरान उनकी बातें करते ही वो फफक कर रो पड़े. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने उनके पीएचडी के 500000 का खर्चा वहन किया था.

मुलायम सिंह यादव से अनुमति लेकर बीजेपी में हुए शामिल

विधायक शिशुपाल सिंह यादव ने बताया कि खुद मुलायम सिंह यादव ने ही कहा था कि तुम्हें शिवराज सिंह चौहान के साथ जाना चाहिए उनसे अनुमति लेने के बाद ही मैं भाजपा में शामिल हुआ. इससे पहले डॉक्टर शिशुपाल सिंह विधानसभा सीट पृथ्वीपुर से समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव लड़ चुके हैं. इस दौरान मंच से डॉक्टर शिशुपाल सिंह ने मुलायम सिंह यादव की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि किसान हित में देश हित में मुलायम सिंह यादव ने बहुत काम किया है. उनकी एक लाइन को शिशुपाल सिंह ने बताते हुए कहा “नेता जी कहते थे कि सदन तक पहुंचने से पहले हमें उन लोगों की लड़ाई लड़नी है जो हमें सदन तक का रास्ता दिखाते हैं”.

मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की उठी मांग

समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को अब भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करने की मांग उठ रही है.सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं इसी बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री और संभल से सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने भी भारत रत्न के लिए आवाज उठाई. विधायक ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने इस देश के लोगों को जोड़ें रखा, चाहे किसी भी पार्टी के नेता हो सभी उनका पूरी श्रद्धा से सम्मान करते थे.इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करता हूं कि वह इस पर विचार करें और नेताजी को भारत रत्न मिले।

उन्होंने आगे कहा कि वह सबको नाम से जानते थे। यही कारण है कि सैफई में पांच लाख लोग थे। जिनके लिए पूरा देश रोया वैसे व्यक्ति को भारत रत्न मिलना चाहिए। बता दे अब देश में बड़ी संख्या में लोग मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.