होम / मोदी ने किया मुमकिन तो राहुल ने लालचौक पर फहराया तिरंगा

मोदी ने किया मुमकिन तो राहुल ने लालचौक पर फहराया तिरंगा

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 30, 2023, 5:29 pm IST

(दिल्ली) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर तिंरगा फहराया। राहुल गांधी द्वारा लाल चौक पर तिरंगा फहराने को लेकर बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह केवल इसलिए ऐसा कर पाए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार घाटी में शांति लाई है।

वहीं, राहुल गांधी लाल चौक पर तिरंगा फहराकर भी घिरते नजर आ रहे हैं। क्योंकि राहुल गांधी ने कहा था, ‘अगर जम्मू-कश्मीर के हालात ठीक हैं तो बीजेपी वाले और अमित शाह जम्मू से लाल चौक तक पैदल क्यों नहीं जाते। वहां वे तिरंगा क्यों नहीं फहराते हैं। राज्य में टारगेट किलिंग हो रही है। बम विस्फोट हो रहे हैं, सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे हैं। यह इस बात का संकेत है कि घाटी में स्थिति ठीक नहीं है।’

राहुल को बीजेपी ने घेरा

राहुल गांधी के जवाब में बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में ऐसा माहौल बनाया है कि कोई भी भारतीय श्रीनगर के लाल चौक पर गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकता है। बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौर ने कहा, ‘श्रीनगर के लाल चौक पर राहुल गांधी ने गर्व से तिरंगा फहराया। आज मोदी सरकार ने कश्मीर में ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि अब कोई भी भारतीय नागरिक कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकता है। राहुल गांधी को तिरंगा फहराने के बाद पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहिए।’

अनुच्छेद 370 हटने से यह संभव हुआ

राहुल पर हमला बोलते हुए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा “श्रीनगर के लाल चौक पर आज राहुल गांधी ने शांतिपूर्वक तिरंगा कैसे फहराया? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त कर दिया। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद, जम्मू-कश्मीर को बड़ी संख्या में समर्थन मिला। कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान, कश्मीर में आतंकवाद और भय था।”

 पीएम मोदी को क्रेडिट

वहीं, न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा “70 साल बाद गांधी-नेहरू परिवार के एक सदस्य को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की याद आई है। इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जाता है। राहुल गांधी शांतिपूर्वक और भाईचारे के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं।”

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.