होम / Taj Mahal: ताजमहल का नाम ‘तेजोमहालय’ करने की हो रही मांग, आगरा नगर निगम में प्रस्ताव दिया जाएगा।

Taj Mahal: ताजमहल का नाम ‘तेजोमहालय’ करने की हो रही मांग, आगरा नगर निगम में प्रस्ताव दिया जाएगा।

Divya Gautam • LAST UPDATED : August 31, 2022, 1:14 pm IST

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद कई जिलों के नाम बदल कई जिलो के नाम बदल गए है। अब ताजमहल का नाम बदलकर तेजो महालय करने की मांग उठ रही है। ताजमहल का नाम बदलने के लिए बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर ने प्रस्ताव बनाकर बुधवार को होने वाली नगर निगम के सदन की बैठक में पेश करने का फैसला किया है। इस प्रस्ताव को सदन में पढ़ा जाएगा और सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद आगे की कार्यवाही होगी। बीजेपी पार्षद शोभाराज राठौर का कहना है कि अब समय आ गया है कि ताजमहल का नाम बदल कर तेजोमहालय कर दिया जाए और शोभाराज के इस इस फैसले पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

क्या कहना है बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर का?

आगरा के ताजगंज इलाके से बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर का कहना है कि उनके पास इस बात के प्रमाण हैं कि ताजमहल में कमल कलश है और इससे चीजें साबित होती हैं। सदन में तैयार किए गए प्रस्तावको पढ़ा जाएगा और सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।

नगर निगम के सदन में होगी चर्चा

कभी ताजमहल में प्रवेश को लेकर विवाद होता है तो कभी ताज के नाम को लेकर विवाद होता है। विश्व की खूबसूरत इमारतों में से एक ताजमहल का नाम तेजो महालय करने की मांग अब नगर निगम के सदन में भी की जाएगी। बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर ने इसे प्रस्ताव बनाकर बुधवार को होने वाली नगर निगम के सदन की बैठक में पेश करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़े- Income Tax Raid: यूपी में हुई भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई, 22 जगहों पर पड़ा आयकर विभाग का छापा।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.