होम / हवाई निरीक्षण से नहीं दिखते जमीनी मुद्दे,यूपी PET परीक्षा को लेकर वरुण गाँधी के निशाने पर योगी सरकार

हवाई निरीक्षण से नहीं दिखते जमीनी मुद्दे,यूपी PET परीक्षा को लेकर वरुण गाँधी के निशाने पर योगी सरकार

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 15, 2022, 3:51 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : उत्तर प्रदेश में लाखों छात्र UPSSC तरफ से आयोजित की जाने वाली UP PET 2022 में शामिल होने के लिए काफी जद्दोजहद का सामना कर रहे हैं। शनिवार और रविवार को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ट्रेन से लेकर बसों के जरिए लंबा सफर कर सेंटर पर पहुंच रहे हैं। हालात ये है कि प्रदेश भर के सभी रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर छात्रों की भारी भीड़ है और उन्हें खड़े होकर भी सफर करने की जगह नहीं मिल रही है। इस बदहाल व्यवस्था को देखते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी पार्टी की ही सरकार पर हमला किया है। वरुण गाँधी ने बिना नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा की हवाई निरीक्षण से जुमीनी मुद्दे नहीं दिखते।

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी केंद्र और प्रदेश सरकार की विफलताओं पर लगातार हमलावर हैं। इससे पूर्व वरुण गाँधी ने कई बार किसानों के मुद्दों पर भी अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा है। वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश की बाढ़ और पीईटी 2022 परीक्षा के लिए परेशानी झेल रहे छात्रों का मुद्दा इस बार उठाया है। इन दोनों मुद्दों पर वरुण गाँधी ने बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला किया है। आपको बता दे, सीएम योगी बाढ़ को देखते हुए इन दिनों कई जिलों का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं।

छात्रों के लिए पीईटी परीक्षा बनी चुनौती, योगी निशाने पर

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि यूपी बाढ़ की चपेट में है और 37 लाख से अधिक छात्र पीईटी की परीक्षा देने निकले हैं। वरुण ने अपनी ही सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती छात्रों को सेंटर तक पहुँचने का है। छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गई ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए। शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते। हवाई निरीक्षण की बात से उन्होंने बिना नाम लिए सीधे तौर पर प्रदेश के सीएम योगी पर निशाना साधा है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.