होम / आमिर खान और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 'आदिपुरुष' की टीम को दी बधाई, कल रिलीज होगी फिल्म

आमिर खान और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 'आदिपुरुष' की टीम को दी बधाई, कल रिलीज होगी फिल्म

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : June 15, 2023, 7:29 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Movie Release, मुंबई: प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) कल यानी 16 जून, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद लोगों के बीच क्रेज बढ़ गया है। इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस भी बड़ी बेसब्री से कर रहें हैं। बता दें कि ट्रेलर की वजह से ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब जिस तरह से फिल्म एडवांस बुकिंग में कलेक्शन कर रही है, उसे देखकर यही लगता है कि ये फिल्म शानदार ओपनिंग कर सकती है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से भी ‘आदिपुरुष’ की टीम को पूरा सपोर्ट मिल रहा है।

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘आदिपुरुष’ पर किया ट्वीट

आपको बता दें कि आमिर खान की टीम और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्टारकास्ट और मेकर्स को बधाई दी है। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर देखने के बाद पूरी टीम को बधाई दी और साथ ही फिल्म को सफल बताया।

डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा, “आदिपुरुष प्रभु श्री राम मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ जो कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जिंदगी पर बनी है, उस पर अपनी कृपा बनाए रखें। निर्देशक, निर्माता और आदिपुरुष की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। फिल्म सफल हो।”

आमिर खान ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर कर की तारीफ

इसके आलावा बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने भी प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की तारीफ की और साथ ही उसकी सफलता की कामना की। आमिर खान प्रोडक्शन ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “भूषण कुमार, सैफ अली खान, प्रभास, कृति सेनन, ओम राउत सहित पूरी टीम को इस शानदार फिल्म के लिए बहुत-बहुत बधाई एंड ऑल द वैरी बेस्ट। उम्मीद करते हैं ये फिल्म पूरी दुनिया की ऑडियंस का दिल जीते।”

रणबीर कपूर और सुदीप्तो सेन का भी मिला सपोर्ट

बता दें कि इससे पहले रणबीर कपूर भी ‘आदिपुरुष’ की 10 हजार टिकट अंडर प्रिविलेज बच्चों के लिए स्पॉन्सर करने वाले हैं। इसके अलावा सुदीप्तो सेन ने भी फिल्म की 1000 टिकट स्पॉन्सर की, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 500 करोड़ के आसपास के बजट में बनी ‘आदिपुरुष’ पहले दिन पर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT