होम / क्या अलग हो जाएगा Armaan Malik का परिवार? घर से बाहर आते ही दूसरी पत्नी Kritika Malik ने उड़ाए होश

क्या अलग हो जाएगा Armaan Malik का परिवार? घर से बाहर आते ही दूसरी पत्नी Kritika Malik ने उड़ाए होश

Babli • LAST UPDATED : August 3, 2024, 11:35 am IST
क्या अलग हो जाएगा Armaan Malik का परिवार? घर से बाहर आते ही दूसरी पत्नी Kritika Malik ने उड़ाए होश

Armaan Malik Divorce

India News (इंडिया न्यूज़), Armaan Malik Divorce: बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर का नाम कल सामने आ चुका हैं, जो कोई और नहीं सना मकबूल है। बता दें कि बिग बॉस के फिनाले में पहुंचने वाले सदस्यों में नेजी, सना मकबूल, साई केतन राव, कृतिका मलिक और रणवीर शामिल थे। लेकिन साई नेजी केतन राव, कृतिका मलिक और रणवीर इस रेस से बाहर हो गए हैं। और सना मकबूल ने बिग बॉस की जीत की ट्रॉफी अपने नाम की है। अब हर किसी के मन में अरमान और उनकी दोनों पत्नियों को लेकर सवाल हैं की क्या ये अलग होंगे?

  • पायल से कृतिका की बातचीत
  • तलाक पर अरमान ने क्या कहा?

25 साल बाद क्यों अचानक बॉलीवुड से तंग आ गए थे Rishi Kapoor, नहीं करना चाहते थे फिल्मों में काम!

पायल से कृतिका की बातचीत

हालांकि इससे पहले भी पायल, अरमान अपने अपने तरीके से इस सवाल का जवाब दे चुके हैं। लेकिन लोगों के मन का सवाल अभी भी लगातार बना हुआ है। कृतिका के घर से बाहर आते ही एक बार फिर मीडिया ने अपने सवालों से उन्हें फिर घेर लिया और तलाक की खबरों पर उनकी राय मांगी। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कृतिका कहती है की,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

उन्हें इस बात पर बिल्कुल यकीन नहीं हुआ, मैं बहुत ज्यादा अपसेट हूं, मैं घर के अंदर हूं और अचानक से मुझे कोई बोल देता है की पायल डाइवोर्स वाली बात कह रही है। तो यह मेरे लिए काफी शॉकिंग बात थी। इस वजह से मैं पूरे 2 दिन तक इतना ब्रेकडाउन में रही। इतनी इमोशनली हर चीज से जूझ रही थी। तो मुझे कहीं ना कहीं लग रहा था कि मैं अपने दिल को यह समझाऊं कि क्या पता यह बात सच ना हो क्योंकि मुझे यह पता था कि मैं जल्द से जल्द बाहर जाऊं और खुद बात करु। और जैसे ही मैं घर से बाहर निकली तो मैं सबसे पहले पायल से स्टेज पर ही पूछा कि तू ठीक है तो उसने हां कहा अब बाकी की बात मैं उससे बात नहीं करूंगी।

Bigg Boss OTT 3 Winner: कभी 100-200 रुपये में पढ़ाती थी ट्यूशन, आज एक शो से करोड़ों की मालकिन बनीं Sana Makbul

तलाक पर अरमान ने क्या कहा?

बता दें कि फिनाले में पहुंचकर एलिमिनेट होने के बाद दोनों खिलाड़ी निराश हैं। शो से एलिमिनेट होने के बाद अरमान ने पायल के तलाक पर अपना रिएक्शन दिया है। एक मीडिया इंटरव्यू में अरमान ने कहा, “इतने सारे लोग, इतनी सारी राय। इंसान कहीं न कहीं दुखी होता है। वो भी इंसान है, वो भी मरने के बारे में सोचता है। दुनिया उसे तलाक लेने दे, वो इससे खुश है। तब भी दुनिया खुश नहीं होगी, वो मुझे कोसेगी और फिर कृतिका को कोसेगी।”

सिद्धार्थ शुक्ला को खोने के बाद ऐसा लड़का खोज रही हैं Shehnaaz Gill, खुद किया खुलासा- India News

अरमान मलिक ने कहा, “मैं तो कहूंगा कि हमारा रिश्ता इतना मजबूत है कि भगवान भी धरती पर आ जाएं तो भी ये नहीं टूटेगा। यही हुआ। जब मैं बाहर आया तो पायल ने मुझे कसकर गले लगा लिया। उसे पता चल गया था कि अरमान बाहर आ गया है। अब मैं आज़ाद हूँ। अब दुनिया जो चाहे कह सकती है। मेरी दीवारें गिर गई हैं। वो मुझे हर तरफ से घेर लेगी। वो किसी भी नकारात्मकता को पास नहीं आने देगी।”

करोड़ों में खेल रहे Naezy, फिर क्यों गरीबी से जूझ रहे पिता? एक टीवी देखने को तक हुए मोहताज

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT