India News (इंडिया न्यूज), Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul: बिग बॉस ओटीटी 3 में कई शानदार कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। वहीं मॉडल एक्ट्रेस सना मकबूल ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस सीजन को बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने होस्ट किया था। इसमें साइ केतन राव, नेजी और कृतिका मलिक टॉप 5 फाइनेंस के तौर पर शामिल हुए हैं। फिल्मी करियर से अपना नाम बना चुकी सना मकबूल इस समय करोड़ों की मालकिन है। बता दे की फिल्म और मॉडलिंग करियर में हिट रही सना मकबूल की कुल नेटवर्क करीब 2 करोड़ रुपए है।
वहीं नेट वर्थ के मामले में शो के पहले रनरअप रहे नेजी जिनका पूरा नाम नावेद शेख है भी सना से कई गुना आगे है। बता दे कि नेटी एक जाने माने रैपर है जिनकी टोटल नेटवर्क 40 से 45 करोड़ है। और उन्हें बिग बॉस ओटीटी 3 के सबसे अमीर कंटेस्टेंट में से भी एक माना जाता है।
जीत के लायक नहीं…रणवीर शौरी के इस बयान पर Sana Makbul का पलटवार, बोलीं-जब कोई हारता है तो…
यूट्यूबर अरमान मलिक की नेटवर्थ सुनकर तो शायद आपको चक्कर ही आ जाए। बता दें की कोविड-19 के बाद अरमान मलिक ने खुलासा किया था कि उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 35000 रुपए थे, जिन्हें उन्होंने बढ़ाकर करोड़ों में कर लिया है। यूट्यूबर ने कहा कि दोनों पत्नी और उन्हें मिलकर उनके परिवार की नेटवर्क लगभग 100 से 200 करोड़ के बीच है।
जो बिग बॉस ओटीटी विनर बनी सना मकबूल की वेट वर्थ से कई गुना ज्यादा है। तो कहीं न कहीं ये कहना गलत नहीं होगा की भले ही एक्ट्रेस सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी और 25 लाख रुपए अपने नाम किए हो, लेकिन वह अरमान मलिक से काफी पीछे रह गई है।
सेना की वर्दी पहनकर वायनाड गांव क्यों पहुंचे साउथ सुपरस्टार Mohanlal? देखें वीडियो
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.